राजकीय लिपिकों के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर संगठन का प्रदर्शन

Demonstration of the organization regarding various demands and problems of government clerks
राजकीय लिपिकों के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर संगठन का प्रदर्शन
संघ का मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा

बलिया. शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षा विभाग के राजकीय लिपिकों के विभिन्न् मांगो एवं समस्याओं का निस्तारण न किये जाने के कारण यू0पी0 एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसियेशन उ0प्र0 के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में 22 सूत्रीय मांगो को पूरा कराने हेतु आज मंगलवार को जनपद स्तरीय धरने का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया में किया गया. संघ के मांग पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को दिया गया.

धरने के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपदीय मंत्री संजय कुॅवर ने कहा कि लगभग एक वर्ष से विभाग पदोन्नति की कार्यवाही लम्बित रखे हुए है. अनियमित स्थानान्तरण को निरस्त करने की कार्यवाही नही कर रही है तथा निजी व्यय पर स्थानान्तरण चाहने वाले सहायको का स्थानान्तरण नहीं किया जा रहा है.

विभिन्न प्रकरणों में अनियमित रूप से प्रताड़ना की कार्यवाही की जा रही है. जिसके विरूद्ध संगठन अपनी मांग पत्र महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक बेसिक एवं माध्यमिक को दिया गया है. जिसके क्रम में 19.12.2023 को जनपद स्तर पर धरना किया गया तथा 22.12.2023 को मण्डल कार्यालय पर तथा 27.12.2023 को शिक्षा निदेशक कार्यालय प्रयागराज पर धरना होगा.

धरना सभा में सुशील कुमार त्रिपाठी, वेद प्रकाश पाण्डेय, अक्षय श्रीवास्तव, खड्ग बहादुर, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, मनबोध सिंह, हरेकृष्ण मोहन, धर्मनाथ, राजेश, अखिलेश यादव, विशाल गुप्ता, सिद्धेश मिश्रा, चन्दन यादव, हरेराम, सुशील श्रीवास्तव, संजय यादव, विशाल तिवारी, अनिल कुमार, योगेश पाण्डेय, आशुतोष गुप्ता, संजय प्रकाश, बृजेश सिंह, राणा धीरेन्द्र,अब्बासी, महातम, संदीप श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. धरना सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मैनुद्दीन खाॅ एवं संचालन मंत्री संजय कुॅवर ने किया .

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’