रसड़ा से इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर चलाने के लिए संघर्ष समिति का धरना

रसड़ा : इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिर से चलाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में गांधी पार्क में धरना दिया गया. इसके पूर्व संघर्ष समिति के सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

धरना में व्यापारी, छात्र नेता और विभिन्न राजनीतिक दलों के अनेक नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. करीब 2 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर उन्होंने रेल मंत्री और चेयरमैन रेलवे बोर्ड के नाम पत्रक ट्रैफिक निरीक्षक परिचालन को सौंपा.

उन्होंने चेतावनी दी कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के पुनर्संचालन में अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सूचना मिलने पर पहुंचे डीसीआई अखिलेश सिंह से संघर्ष समिति के लोगों की बातचीत हुई. उन्होंने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर कांग्रेस के मंजीत सिंह, विशाल चौरसिया, सूर्यकांत यादव, आशुतोष पांडेय, प्रदीप तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह, छट्ठू लाल कनौजिया, सपा के बंधु गोड़, रामविलास यादव, छात्र नेता आनंद सिंह मान मौजूद थे.

उनमें अमित सिंह, भासपा के जावेद अंसारी, रतनपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नारायण साहू, व्यापार मंडल मऊ के जिला संगठन मंत्री फतेह बहादुर गुप्ता, महामंत्री मनीष खरवार, साचु गोपाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष रमेश खरवार, लल्लन चौहान और रतनपुरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा भी शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’