पुलिस पर शोषण का आरोप लगाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बैरिया : नगर पंचायत अध्यक्ष बैरिया के प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा के आह्वान पर पुलिसिया शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को बैरिया डाक बंगले पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. वहां मौजूद कई लोगो ने अपनी अपनी पीड़ा बयान की.

 

मन्टन ने चौकी इंचार्ज पर निशाना साधते हुए कहा कि मिश्र के मठिया गांव मे पुलिस को नाला निर्माण प्रकरण मे शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए भेजा गया लेकिन वहा चौकी इचांर्ज मामला भड़काने लगे.

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले चौकी इंचार्ज पीकअप से गायों को पकड़कर नगर पंचायत के गौशाला में रखवा दिये. मंटन ने कहा कि इस रास्ते से आने वाली जिन गाड़ियों से पैसे मिल जाते हैं उनको छोड़ दिया जाता है.

 

 

 

 

मंटन ने भ्रष्टाचार मे लिप्त हो चुके बैरिया के एसएचओ,चौकी इंचार्ज और थाने के दो सियाहियों के निलम्बन की आवाज उठाई. वहां मौजूद लोगों इस बात का समर्थन किया. ऐसा न होने पर बैरिया थाने का घेराव, चक्का जाम और अनशन प्रदर्शन करने का ऐलान किया.

 

 

 

 

सभा समाप्ति के बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में तहसील पर जाकर पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्रक तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर को सौंपा.

 

 

 

 

इस मौके पर सत्येन्द्र सिंह, मनोज कुसवाहा, रमाकान्त पाण्डेय, दिलिप गुप्ता, बड़क सिंह, जेपी मिश्रा, बीरबल यादव,रविन्द्र मौर्य, दिनेश मौर्य, प्रकाश मौर्य, रंजीत वर्मा, डुल डुल पाण्डेय, सिकू मिश्रा, बड़ेलाल सिंह, सुनिल राम, प्रधान हरेराम यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’