![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा. लोकतंत्र सेनानी राइटर तिवारी (76 वर्ष) का निधन हो गया है. रविवार की शाम 6 बजे अपने पैतृक आवास मंदा में उन्होंने अंतिम सांस लिया. सोमवार की सुबह उप जिलाधिकारी प्रभु दयाल क्षेत्राधिकारी एस एन वैस कोतवाल नागेश उपाध्याय ने राजकीय सम्मान के साथ पुष्प अर्पित कर नमन किया. उसके बाद गार्ड आफ आनर दिया.
76 वर्षीय राईटर तिवारी अपने तीन भाइयों में बीच के थे, वे अविवाहित थे. राइटर तिवारी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. कई बार जेल जा चुके राइटर तिवारी को मुलायम सरकार ने लोकतंत्र सेनानी की उपाधि से नवाजा था. उनका अंतिम संस्कार नगर स्थित स्कलही पर किया गया. उनके भतीजा बार संघ के पूर्व महामंत्री रमेश त्रिपाठी ने मुखाग्नि दिया. इस मौके पर पूर्व प्रधान इन्द्र जीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत पिन्टू सिह सहित आदि लोग उपस्थित रहे.
पिकअप और मैजिक की टक्कर में ड्राइवर घायल
रसड़ा. कासिमाबाद मार्ग के सिधागर घाट के समीप सोमवार को मैजिक व पिकअप के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें मैजिक चालक गोविंद कुमार (27) पुत्र पारस कुमार निवासी चौक वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक अपने वाहन से रसड़ा की ओर आ रहा था. तभी बलिया से कासिमाबाद की तरफ जा रही पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गई. घायल चालक को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचया गया जहां से उसे सदर के लिए रेफर कर दिया गया.
सीढ़ी से गिरकर मजदूर की मौत
रसड़ा. नगर के स्टेशन रोड स्थित एक मकान की सीढ़ी से गिरकर सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे बंगाली मजदूर गोपाल (55) पुत्र गनेश घोसले निवासी कोलकत्ता की मौत हो गई. उक्त मजदूर एक सर्राफा व्यवसायी के यहां कार्य कर रहा था तथा खाना बनाने का कार्य करता था. सुबह जब वह खाना बनाकर सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर रहा था तभी फिसल कर गिर पड़ा. लोगों ने तत्काल उसे रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)