लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों एवं क्षेत्र के पत्रकारों को किया सम्मानित

सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के मनियर मार्ग स्थित गांधी आश्रम परिसर में सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने बताया कि साल 1974 में छात्रों के आग्रह पर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जेपी ने संपूर्ण क्रांति का उद्घोष कर के तत्कालीन तानाशाह सत्ता को अपदस्थ किया था तथा देश में लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूती प्रदान की थी.

 

जेपी सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन के हिमायती थे, जिसमें शोषण मुक्त, समरस युक्त एवं समृद्ध समाज की अवधारणा थी. पूर्व मंत्री ने आज की राजनीति की चर्चा करते हुए बताया कि येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करना अभीष्ठ हो गया है. राजनीतिक विचार मुद्दा एवं कार्यक्रम लगभग गायब है. जयंती के अवसर पर आपातकाल अंतर्गत जेल में बंद रहे लोकतंत्र रक्षक सेनानियों एवं क्षेत्र के पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. समारोह को प्रमुख रूप से जयप्रकाश सिंह, सुनील सिंह, बैजनाथ पाण्डेय, बबलू सिंह बहार, सुरेश सिंह, रंजीत राय, विमल कुमार राय, दयाशंकर भारती, चुन्नीलाल गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता काशीनाथ तिवारी एवं संचालन भोला सिंह ने किया.

(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’