रसड़ा (बलिया). छितौनी स्थित आदर्श मेडिकेयर सेंटर के संचालक डॉ अमरेश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सीएमओ नोडल अधिकारी एवं नर्सिंग होम के नापाक गठबंधन को जांच कर कार्यवाही की मांग किया है.
इस पत्र से जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. उन्होंने पत्र में मांग किया कि जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी झोलाछाप की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होमो का संचालन हो रहा है.
पंजीकरण और नवीनीकरण के नाम पर भी इन अधिकारियों द्वारा मोटी रकम लेकर मानक विहीन अस्पतालों को भी पंजीकृत किया जा रहा है. अधिकतर अस्पतालों का दूरस्थ जनपदों / क्षेत्रों के चिकित्सकों के नाम पर पंजीकरण कराया गया है.इन चिकित्सकों के नाम पर जनपद ही नहीं अन्य जनपदों में भी कई अस्पताल पंजीकृत है.
चिकित्सक इन अस्पतालों में आते भी नहीं है, यही नहीं मात्र दो चिकित्सक के द्वारा पूरे जनपद के नर्सिंग होम का संचालन सीएमओ बलिया और नोडल अधिकारी झोलाछाप के संरक्षण में हो रहा है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ है. मात्र शहर के ही नर्सिंग होम में शल्य क्रिया की जांच करा दी जाए तो एक ही समय पर एक चिकित्सक दर्जनों नर्सिंग होमो में उपस्थित दिखाए गए मिल जाएंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया कार्यालय से पंजीकृत समस्त नर्सिंग होम की बाहर के अधिकारियों से जांच करा कर सीएमओ नोडल और नर्सिंग होम के नापाक गठजोड़ की जांच कराई जाय जो मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट