बैरिया(बलिया), छपरा-बलिया-वाराणसी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पिछले 11 महीने से बंद होने के कारण यात्रियों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ निजी बसों में ठूंस-ठूंस कर यात्री लाए-ले जाए जा रहे हैं, किराए की मनमानी भी जारी है।
कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 से ही इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। बाद में कुछ मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां केविन स्पेशल के नाम पर चलाई गई किंतु पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी भी पूरी तरह बंद है। इसके चलते दैनिक यात्री, जिला मुख्यालय पर कार्यरत कर्मचारी, अधिवक्ता, व्यापारी आदि सड़क मार्ग से यात्रा करने को मजबूर है।
लोगों का कहना है की सड़क परिवहन में कोरोना संक्रमण नहीं बढ़ता है तो ट्रेनों के परिचालन में कोरोना संक्रमण कैसे बढ़ेगा। इसलिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अति आवश्यक है। इस संदर्भ में व्यापार मंडल रानीगंज के नेता रोशन गुप्ता, शिक्षा मित्र वेलफेयर के नेता पंकज सिंह सहित कई लोगों ने डीआरएम वाराणसी को पत्र भेजकर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की है।