रसड़ा(बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक कर्मियों की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ एक युवक द्वारा मार पीट करने एवं दुर्व्यहार करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. चेताया कि आरोपी युवक के ऊपर तीन दिन के अन्दर पुलिसिया कार्यवाही नहीं की गयी तो कर्मी ब्लॉक मुख्यालय पर ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष हर्षदेव ने ब्लाक मुख्यालय पर कर्मचारियो संग काम निपटा रहे ग्राम पंचायत अधिकारी शिवजी दूबे के साथ युवक द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यहार किये जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि कर्मचारियो से दबाव बनाकर कोई गलत कार्य नहीं करवा सकता. संगठन कर्मचारियो के हितों की रक्षा हर हाल में करेगा. पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर आन्दोलन पूरे जिला में किया जायेगा. इस मौके पर आंनद कुमार चौरसिया, शिवजी दुबे, अजय ओझा, विरेन्द्र राम, शिवशंकर राम, चंद्रशेखर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरीशंकर रावत, जावेद अहमद, विजय शंकर सिंह, गिरधर, अखिलेश, विजय शंकर गुप्ता, कमलेश, रीता देवी, प्रभावती देवी , शर्मिला, मनीषा, पुतुल देवी, आदि कर्मचारी मैजूद रहे.