ज्ञापन देकर पानी टंकी चालू कराने की मांग की

झांकने तक नहीं आते कोई अधिकारी कर्मचारी
सिकंदरपुर(बलिया)। नवानगर ब्लाक के जमुई ग्राम सभा में जलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी वर्षों से शोपीस बनी हुई है. यहां से न तो पानी की आपूर्ति होती है और न ही कोई देखभाल की जाती है. विभागीय लापरवाही ऐसी कि आज तक जलनिगम का कोई अधिकारी-कर्मचारी इसे झांकने तक नहीं पहुंचा. इस संबंध में भाजपा नेता व समाजसेवी मारकंडेय शर्मा ने मंगलवार को तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव को पत्र देकर इससे शीघ्र चालू कराने की मांग किया है. पत्रक में व्यक्त किया है कि बरसों से बंद पड़े उस पानी टंकी से अगल बगल के गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए. जिससे की पड़ रही भारी गर्मी और उमस से जहां हैंड पाइप ने पानी देना छोड़ दिया है. वहां लोगों को कुछ राहत मिल सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’