रसड़ा (बलिया)। नगर के उत्तर पट्टी स्थित दिल्ली पब्लिक सेवा संस्थान में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. बच्चों ने भी पौधारोपण करने का संकल्प दोहराया. प्रद्युम्न कुमार शर्मा ने पौधरोपण कर कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधों को लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है. ये पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए उतने ही उपयोगी हैं, जितना की भोजन-पानी.
इसे भी पढ़ें – बलिया में भी पौधरोपण का रिकॉर्ड टूटा
बच्चों ने लिया संकल्प, जारी रखेंगे पौधरोपण अभियान
उपस्थित बच्चों ने एक एक पौधा लगाने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र पाल, लियाकत अली, राकेश कुमार, रिंकू यादव, सुहैल जी, मन्नू जी, रिजवाना, फ़रहीन, ज़ूबी, रानी गुप्ता , दिव्या सोनी आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें – मंगल पांडेय विचार मंच ने की पौधरोपण की पहल
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.