नगरा (बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) द्वारा नौ अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना आयोजित है. शनिवार को संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी सिंह, जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, विनय प्रताप सिंह आदि शिक्षक नेताओं के साथ नगरा डिहवा नरही आदि आधे दर्जन विद्यालयों पर धरने के बाबत सम्पर्क किया गया. शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में धरने में पहुंचने की अपील की.