कामायनी एक्सप्रेस का बलिया स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय
बलिया में चहुंओर खुशी रेल प्रशासन के प्रति जताया आभार
बलिया रेलवे स्टेशन से दिन में 12:45 पर ट्रेन का होगा शुभारंभ
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त 10 दिसंबर को समझ में दिखाएंगे हरी झंडी
वाराणसी 08 दिसम्बर. यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं 11072/11071 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (कामायनी एक्सप्रेस) का बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने का निर्णय किया गया है.
इसी क्रम में 10 दिसम्बर,2023 से बलिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) को बलिया से 12:45 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी कैण्ट, बनारस के रास्ते मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी.
इस गाड़ी के प्रस्थान का शुभारंभ बलिया स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से बलिया के लोक सभा सांसद वीरेन्द्र सिंह, गाड़ी सं 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) को 12:45 हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसी क्रम में गाड़ी सं- 11072 कामायनी एक्सप्रेस गाड़ी 10 दिसम्बर 2023 से बलिया से 12:45 बजे प्रस्थान कर, गाजीपुर सिटी से 14:00 बजे, औड़िहार से 14:50 बजे तथा वाराणसी कैण्ट से16:00 बजे छुटकर मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी.
वापसी यात्रा में लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स से चलने वाली गाड़ी सं 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (कामायनी एक्सप्रेस) वाराणसी से 19:55 प्रस्थान कर औड़िहार से 20:50 बजे,गाजीपुर सिटी से 21:30 बजे छुटकर रात 22:35 बजे बलिया पहुँचेगी. यह जानकारी वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/