बलिया। दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति से जुड़ी प्रक्रिया को पूरी करने की तिथि भी अब 31 जुलाई तक हो गई है. शासन द्वारा जारी संशोधित समय सारणी के अनुसार, शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम का मास्टर डाटा बेस तैयार करना, सत्यापन करना, लॉक करना व अन्य प्रक्रिया को अब 31 जुलाई तक पूरा कर सकते हैं.
समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान विकास भवन स्थित कार्यालय से पासवर्ड प्राप्त कर मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने और डिजिटल सिगनेचर प्रमाणित करने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.