


बलिया। जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ बढ़ रहा है. बुधवार को जिला प्रशासन ने चार और मौतों की पुष्टि की. जबकि 35 नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए.


हल्दी निवासी एक 35 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत वाराणसी में 15 अगस्त को हो गयी. जबकि चित्तू पांडेय चौराहा निवासी संक्रमित एक दो माह के बच्चे की लखनऊ में इलाज के दौरान 16 अगस्त को मौत हो गई. इसी क्रम में जिला अस्पताल में बैरिया के करमानपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति और कोटवा निवासी एक 65 वर्षीय वृद्धा की मौत 15 अगस्त को जिला अस्पताल में हो गई.
अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3204+112 हो गई है. आज 68 लोग डिस्चार्ज भी किए गए. अब तक 1973 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब कुल एक्टिव केस 1196 है.

फिलहाल होम आइसोलेशन में 691 संक्रमित हैं, जबकि जनपदीय अस्पताल में 43 लोग. जेल आइसोलेशन में कुल तीन लोग हैं. अन्य जनपदों में उपचाराधीन 53 लोग हैं. होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर क्वारेंटाइन 298 संक्रमित हैं. 108 पोर्टल पर अपडेशन प्रक्रियागत है.