बाइक के धक्के से घायल वृद्ध की मौत

सहतवार(बलिया)। रेवती- सहतवार मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय से महज 200 मीटर दूरी स्थित पानी टंकी के पास मंगलवार की सुबह रेवती की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल के धक्के से कस्बा स्थित वार्ड नंबर 14 निवासी वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस बाईक को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है.
बताया गया कि वार्ड नंबर 14 निवासी राज किशोर माली(56) सुबह 6:00 बजे के लगभग शौच के लिए अपने घर के बाहर स्थित सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच रेवती के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बृद्ध को टक्कर मारी. जिसे बृद्ध सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे. आसपास के लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहतवार पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घायल बृद्ध की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE