पेड़ से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

बांसडीह(बलिया)। एक सप्ताह पूर्व बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जानकी छपरा निवासी युवक अभिषेक शाह 8 जून को पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. उसी समय उसका पैर असंतुलित हो गया और वह पेड़ से गिर गया. जिसका इलाज वाराणसी के अस्पताल में हो रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के भाई प्रदीप शाह ने कोतवाली बांसडीह में रविवार को गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. तहरीर में लिखा है कि मेरे भाई को गाँव के दो लड़कों ने जबरजस्ती पेड़ पर चढाकर आम तोडवाया. जहाँ से वह गिर गया. इस संबंध मे प्रभारी कोतवाली प्रमोद सिंह ने बताया कि आवेदक के आवेदन पर 304 ए का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया गया है और जांच की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’