तालाब में मिला युवक का शव

सांकेतिक चित्र

सहतवार , बलिया. सोमवार की रात्रि में क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया के महंगीछाप पुरवा के तालाब में एक 27 वर्षीय युवक की कपड़े से बधी शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक के शव के शरीर पर चोट के भी निशान थे. शव की सुचना मिलते ही रात्रि में ही एस पी बलिया, एडिशनल एसपी व सी ओ बाँसडीह मौके पर पहुँचकर शव का जायजा लिया. पुलिस रात्रि में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. इस मामले में सहतवार पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही युवक के पिता द्वारा गाँव के ही दो लोगों पर नामजद तहरीर दी गयी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के महंगीछाप निवासी राजेश यादव उर्फ मनु 27 वर्ष पुत्र रामजी यादव 11 फरवरी की रात्रि में 10 बजे के क़रीब घर से शौच के लिए निकला था. लेकिन घर वापस नही लौटा। उसके पिता रामजी यादव ने 13 फरवरी को सहतवार थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी. जिसे सहतवार पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़के की खोजबीन शुरू कर दी. बाद में किसी सूत्र से पता चला कि युवक का गाँव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस सक्रियता से युवक की खोजबीन कर रही थी. तभी लड़के के पिता को कही से पता चला कि युवक को मारकर तलाब में फेक दिया है. लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि हमारा लड़के का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.5 वह 11 फरवरी की रात्रि में 10 बजे के क़रीब शौच के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बारे में मैं 13 तारीख को सहतवार थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज  की थी. बाद में हमको पता चला कि गांव के ही दो लोगों ने मारकर हमारे लड़के को उसके शव को तालाब में फेंक दिया है.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE