बांसडीह क्षेत्र में नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

बांसडीह, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के धसका रतन तेली के पोखरा के पास टिकरी बाबा के स्थान पर नीम के पेड़ से लटके युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. फंदे से लटका युवक का शव रविवार को लगभग ग्यारह बजे दिखा.

मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शव को नीम के पेड़ से नीचे उतारा गया. शव की पहचान आशीष चौहान (21 वर्ष) पुत्र अवधेश चौहान निवासी शाहपुर थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया के रूप में हुई. बताया जाता है कि आशीष चौहान अपने नाना छांगुर चौहान निवासी सूर्यपुरा के निधन की सूचना पर 13 अप्रैल 2021 को सूर्यपुरा गांव में आया था.

26 अप्रैल को छांगुर चौहान की तेरहवीं थी. मृतक के मामा रामप्रवेश चौहान पुत्र छांगुर चौहान ने अपने तहरीर में दर्शाया है कि उनके भांजे आशीष चौहान की हत्या करके नीम के पेड़ पर लटका दिया गया है. उसका मोबाइल गुम है तथा स्विच ऑफ है. मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाया जाय और उसकी बॉडी की जांच किया जाय ताकि सच्चाई पर मुहर लगे.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना पर सीओ बांसडीह अशोक कुमार त्रिपाठी,थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं विजय शंकर त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’