बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर में रविवार की शाम लगभग 4 बजे क्षेत्र के ईंट भठ्ठे से पहले सुनसान जगह पर 30 वर्षीया एक युवती का शव मिला. शव पाए जाने वाले स्थान पर सलेमपुर बस्ती की कुछ बच्चियां बकरियों को चरा रही थीं, तभी उनकी नजर शव पर पड़ी. बच्चियां शोर मचाते हुए भागने लगीं. ईंट-भठ्ठे के समीप जानवर चरा रहे चरवाहों ने तत्काल फोन से नगरा एसओ को यह सूचना दी.
थानाध्यक्ष यादवेन्द्र पांडेय, एसआई मायापति पांडेय संग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती गुलाबी रंग का सलवार पहनी थीं. युवती की शिनाख्त न हो इसलिए चेहरे को दुपट्टे से ढ़क कर ईंट से कुचल दिया गया था. शव के बगल में एक बैग और बिखरे पड़े कपड़े मिले. पुलिस ने चार-पांच दिन पूर्व दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.