बलिया। जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करौता गांव से अभी अभी एक हृदयविदारक सूचना मिल रही है. वहां तीन महीने के अबोध बच्चे की डेड बॉडी शनिवार को तड़के पोखरे में मिली है.
बताया जाता है कि अतरौली करौता गांव में बीते बृहस्पतिवार की देर रात अबोध सहर्ष को घर में घुस कर सो रही उसकी मां की गोद से कुछ अज्ञात लोग छीन ले गए थे. बच्चे के पिता सच्चिदानंद ने इस मामले में बच्चे के अपहरण की तहरीर पुलिस को सौंपी थी. पुलिस मामले की पड़ताल में तो जुट गई थी, मगर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी. इसी बीच आज सुबह बच्चे का शव मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उधर, बच्चे की मां सुनीता का रोते रोते बुरा हाल है. बच्चे के पिता सच्चिदानंद की माने तो बीते एक अगस्त की रात पुत्र सहर्ष को लेकर उनकी पत्नी सुनीता घर में सोई हुई थी. करीब एक बजे रात में तीन अज्ञात लोग पहुंच कर सुनीता का मुंह दबा दिए और सहर्ष को लेकर भाग गए. शोरगुल सुनकर मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे और काफी खोजबीन भी किए, किंतु सहर्ष का पता नहीं चल सका. अब सुबह पोखरे में बच्चे का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया.