बांसडीह में घर के सामने नाले में पड़ा मिला खून से लथपथ युवक का शव

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय


बांसडीह थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक रोड पर घर के सामने ही नाले में एक युवक का शव मिला है. युवक का शव देख लोग देखकर स्तब्ध रह गए.

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/videos/610394753206369/?t=2



जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ मंगलवार की सुबह नाले में दिखा. आधा शव नाले में और आधा बाहर दिख रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने शव को नाले से निकलवाया. पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.


शव की शिनाख्त बांसडीह कस्बा के स्टेट बैंक रोड निवासी राजेन्द्र पटेल पुत्र कन्हैया पटेल वार्ड नंबर 2 के तौर पर हुई. मंगलवार की सुबह खून से लथपथ उसका शव उसके घर के ही सामने बरामद किया गया. उसका पूरा शरीर लहूलुहान था. सुबह जब स्थानीय लोग उधर से गुजर रहे थे तो शव को देखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

घटनास्थल पर शव के पास खून से राजेन्द्र पटेल लिखा मिला. एक तरफ उसकी बहन सविता पटेल पत्नी बृजेश ने चिल्ला चिल्लाकर कह रही थी कि मेरे भाई की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया है, जबकि उसकी पत्नी ने पुलिस को दिए तहरीर में शराब के नशे में छत से गिर कर मरने की बात कही है.

https://youtu.be/WncaSFxWVU4
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह. नाले से शव को निकलवाकर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE