बेटियां बचेंगी तभी बचेगा समाज: डीएम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की टास्क फोर्स की हुई बैठक

स्वास्थ्य, शिक्षा व पंचायती राज विभाग को कड़े दिशा-निर्देश

बलिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सम्बन्ध में गठित जिला टास्क फोर्स की पहली बैठक सोमवार को देर शाम जिलाधिकारी भवानी सिंह अध्यक्षता में हुई. योजना के सम्बन्ध में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज व आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि बेटा व बेटी में कोई अंतर नहीं है. बेटियां बचेंगी तभी समाज बचेगा. यही बात गांव-गांव तक पहुंचानी है. घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब यह खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और इसको काबू करना अत्यंत जरूरी हो गया है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए योजना बनी. कार्ययोजना पर स्वास्थ्य, शिक्षा व पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी से काम करना होगा. बताया कि गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इस योजना पर सरकार का विशेष फोकस है. स्वास्थ्य, शिक्षा व पंचायती राज विभाग अपने विभाग के एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर लें.

लिंग परीक्षण पर रोकथाम पर स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही पीएचसी व ग्राम स्तर के स्वास्थ्य से जुड़े कर्मियों जैसे एएनएस, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर या कार्यकत्री आदि की बैठक कर ली जाए. बीएसए को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन कराएं. प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला सभा का गठन कर लगातार बैठक कराते रहने का निर्देश डीपीआरओ को दिया. सीएमओ डाॅ एसपी राय को निर्देश दिया कि पम्पलेट व अन्य माध्यमों से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रचार कराया जाए. विशेष निर्देश दिया कि ब्लाॅक से लेकर ग्राम स्तर के कर्मियों को संवेदनशीलता से काम करें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने भ्रूण हत्या पर शत प्रतिशत लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता से काम करने को कहा. डीपीआरओ ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से भी प्रधानों के माध्यम से व प्रचार सामग्री छपवाकर इस योजना का प्रचार तेजी से कराया जा रहा है. योजना के नोडल अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी एके पांडेय ने योजना के सम्बन्धित कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी.

पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत हो प्रभावी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के इंचार्ज अधिकारी एसीएमओ डाॅ हरपाल सिंह को निर्देश दिया कि एक्ट के तहत जिले में प्रभावी कार्रवाई होती रहे. समय-समय पर इसकी बैठक हो. एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर लगातार छापेमारी होती रहे. कहीं भी अवैध सेंटर के संचालन की शिकायत नहीं आनी चाहिए.

ब्लाॅक व पंचायत स्तर पर भी बनेगी टास्क फोर्स

जिलाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए जिला के साथ ब्लाॅक व ग्राम स्तर पर भी टास्क फोर्स का गठन होगा. सभी सदस्य योजना के सफल क्रियान्वयन के जिम्मेदार होंगे. ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम व बीडीओ व ग्राम स्तर पर प्रधान व सचिव जागरूकता की जिम्मेदारी सम्भालेंगे. ब्लाॅक व पंचायत स्तर के स्वास्थ्य, शिक्षा व आंगनबाड़ी विभाग के कर्मचारियों को जागरूकता पर विशेष काम करने का निर्देश दिया है. सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सभी एसडीएम, बीडीओ व एडीओ पंचायत, बीएसए संतोष राय, प्रभारी डीपीआरओ अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE