यूपी माध्यमिक संस्कृत विद्यालय परीक्षा की तिथियों की घोषणा

बैरिया : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित प्रथमा (कक्षा 8), पुर्व मध्यमा प्रथम (9) पुर्वमध्यमा द्वितीय (10), उत्तर मध्यमा प्रथम (11) और उत्तर मध्यमा द्वितीय (12) की परीक्षा 19 मार्च से शुरू हो रही है.

ये परीक्षाएं 03 अप्रैल 2020 तक दोनों पालियों में संचालित होंगी. सुबह की पाली में प्रातः 08.00 बजे से 11.15 बजे तक और सायं 02.00 बजे से 05-15 तक होंगी.

सभी कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 19 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगी. प्रवेश पत्र वितरण 14 मार्च को प्रातः 10बजे से सायं 3 बजे तक किया जायेगा.

यह जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश पांडे ने छात्र/ छात्राओं को विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’