

बलिया. शैक्षिक वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति और फीस रीइंबर्समेंट योजना के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के सामान्य जाति एवं अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये डाटा की स्क्रूटनी लखनऊ एनआईसी से कर ली है। इसमें सामान्य जाति से कुल 1,301 और अनुसूचित जाति से कुल 2,033 डाटा संदेहास्पद पाए गए हैं।
समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि यह डाटा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को सुधार के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से कहा है कि संदेहास्पद डाटा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रिन्ट आउट निकालकर छात्र/छात्राओं से अभिलेख प्राप्त कर आख्या सहित 25 फरवरी तक समाज कल्याण विभाग में जमा करना सुनिश्चित करें।
