दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के भरसर गाँव में पिछले पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. गांव में आने वाला ग्यारह हजार का तार धरनीपुर गांव के पास टूट कर गिर गया है. जिसको जुड़वाने के लिए भरसर गांव के लोग जब धरनीपुर पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. धरनीपुर के लोगों का कहना है कि भरसर गाँव में जाने वाला 11 हजार का तार बार-बार टूटकर गिर जा रहा है. जिससे कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकती है. इस तार के बदले अगर केबिल के सहारे 11 हजार का तार ले जाया जाय तो यहां के लोगों को दुर्घटना की आशंका से मुक्ति मिल सकती है. वही भरसर के लोग इस समस्या के कारण पिछले 5 दिनों से आवश्यक सुविधाओं के लिए बिजली के अभाव में तरस रहे हैं. इस उमस भरी गर्मी में पंखे एवं लाईट का चलना तो दूर, लोग अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण मनोज तिवारी, जितेन्द्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय, रतन पटेल, रामनाथ पटेल, अजीत तिवारी आदि ने जिले के सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब गांव में किसी भी प्रकार विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए अनुरोध किया है.