बैरिया : ताप्ती गंगा एक्सप्रेस दो घंटे से गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. GM के सैलून के इंतजार में करीब दो हजार यात्री परेशान हैं. उनमें से अनेक लोग की वापस लौटे.
विदित है कि रोजना ट्रेन से हजारों यात्री अपने काम से आते-जाते हैं. इलाके के अनेक लोग इसी ट्रेन से आफिस, न्यायालय, हास्पीटल जाते हैं.