ददरी मेला – सौ सवा सौ बसें व पांच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

बलिया। ददरी मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान व्यवस्था के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में बैठक में रोडवेज एआरएम ने बताया कि 100 से 120 सरकारी बसें चलायी जाएंगी. डीएम ने इसे आवश्यकतानुसार बढ़ाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े – ददरी मेला – लापरवाही हुई तो हादसा के जिम्मेदार जेल जाएंगे : एसपी

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 05 स्पेशल ट्रेन चलेंगी. पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें छपरा, गाजीपुर व मऊ तक हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए चलेंगी. डीएम ने एक टिकट काउंटर मेले के अगल-बगल लगाने का भी निर्देश दिया. एसीएमओ डॉ. लल्लन प्रसाद ने बताया कि पशु मेले व मीना बाजार में डॉक्टरों की टीम 24 घण्टे रहेगी. मेले के तीनों छोर पर एम्बुलेंस खड़ी रहेगी तथा 108 भ्रमण करती रहेगी. अन्य सम्बन्धित विभागों ने भी करने वाली व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, एडीएम मनोज सिंघल, सीआरओ बी.राम, एएसपी रामयज्ञ यादव व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – ददरी मेला व कतकी नहान को देंगे ऐतिहासिक स्वरूप ; डीएम

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’