बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक व्यवसायी के खाते से 53 हजार रुपये गायब कर दिए। बैंक के तरफ से मोबाइल में मैसेज आने पर उसे जानकारी हुई। व्यवसायी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी बैंक मैनेजर एवं उच्च अधिकारियों को दी।
बुधवार को बैंक अधिकारियों ने इसको लेकर मेल किया। साइबर सेल को भी इसकी सूचना दी गई है।
घटना को लेकर नेट बैंकिंग जुड़े ग्राहकों में दहशत स्थिति है। साइबर अपराधी उभांव थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं।
साइबर अपराधियों के शिकार हुए व्यापारी रामचंद्र जयसवाल ने कहा कि उनका यूनियन बैंक का खाता है। साइबर अपराधियों ने 4 बार में मेरे खाते से 10 हजार, 10 हजार, 10हजार व 23 हजार करके कुल 53 हजार रुपये उड़ा दिए।
बताया कि जब उनके मोबाइल पर खाता से पैसा निकलने से संबंधित मैसेज आया। तो उन्होंने बैंक में जाकर इसके बारे में पूछताछ की। तथा अपनी शिकायत दर्ज कराई। व्यवसायी ने ट्वीट कर अपने साथ हुई घटना के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया है।
फिलहाल साइबर अपराधियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। अपराधियों पर पुलिस नकेल न कसने से व्यापारियों में आक्रोश है।
बेल्थरा रोड में फेसबुक पर भी नकली आईडी के माध्यम से अपराधी सक्रिय हैं। इन अपराधियों द्वारा लोगों को अपशब्द लिखकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर प्रहार जारी है।
इस संबंध में मानव धर्म प्रसार समाजसेवी संगठन के जिला संयोजक विनोद मानव ने के अलावा भी अन्य लोगों द्वारा उभांव पुलिस को तहरीर दी गई है। परंतु पुलिस को अभी भी इस मामले में कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)