रेवती, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हड़िया कला गांव की एक महिला के बैंक खाते से साइबर उचक्कों ने पांच बार में ढाई हजार रुपये निकाल लिया। महिला ने जब अपनी मोबाइल को खोला तो उसे गायब रकम के बारे में पता चला।
मिली जानकारी के अनुसार हड़ियांकला गांव की संगीता देवी पत्नी स्व आदित्य नारायण तिवारी का खाता स्थानीय नगर के स्टेट बैंक में संचालित है।इस खाते से बीते 11 नवंबर को उचक्कों द्वारा पांच सौ,तीन सौ तथा सात सौ रुपए के हिसाब से पन्द्रह सौ रुपए निकाल लिए गए। उधर 14 नवंबर को भी पांच पांच सौ रु करके दो बार में उचक्कों ने एक हजार रुपये निकाल लिए।
महिला के देवर निर्भय तिवारी ने बताया कि सर्वर डाउन रहने की वजह से सूचना विलंब से मिली। तब तक कुल ढाई हजार रुपये की रकम निकाल ली गई।बाद में बैंक के उक्त शाखा में जाकर स्थिति की जानकारी देते हुए उन तिथियों का विवरण लिया गया।
(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)