रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि में एक अधेड़ की गेहूं की थ्रेसर से मड़ाई करते समय हाथ कट गया. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. खलीलपुर निवासी राजकुमार (52) पुत्र रामजतन राम खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था. इसी दौरान थ्रेसर में हाथ चले जाने से कट गया.