मुस्तफाबाद में रविदास जयंती पर केक काटा

पन्दह (बलिया)। क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में रविवार को  संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि बसपा नेता राजनारायण यादव ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित किया और केक काट कर एक दूसरे को खिलाया और खुशी जाहिर किया.

इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए  कहा कि देश मे रविदास से बड़ा कोई संत नहीं हुआ. पूरे देश में रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाती है आज भी संत रविदास आम जनमानस के लिए आस्था के केंद्र के रूप में पूजे जाते हैं. विशिष्ट अतिथि महफूज आलम ने कहा कि संत रविदास की विचारधारा में चलकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश भारती  सुधीर कुमार, अजीत कुमार, बब्लू राम, बब्लू वर्मा, कृपाशंकर आनंद, चंदन वर्मा, उपेंद्र साहनी, गुलाबचंद, बेचन प्रसाद भारती अजय कुमार राम, अजय कुमार भारती, राजेश राम राजकुमार त्रिलोकी राम ,कृष्णदेव राम मास्टर, साहब संदीप मास्टर साहब ,ग्राम प्रधान जैन उद्दीन खान,  इस मौके पर भिक्षुक बुद्ध वंश भिक्षुक शाहरी पुत्र (कुशीनगर) रणजीत कुमार भारती संतोष राम जी, सत्येंद्र राजभर ,अनिल यादव शैलेंद्र यादव, गुड्डू मलिक आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’