सुखपुरा (बलिया )। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा मंगलवार को खाता धारकों को बैरंग लौटा दिया गया. सुबह से शाम तक बलिया चेस्ट से बैंक को नकदी नहीं मिली.
निराश खाता धारक शाम को उल्टे पांव लौट गए. वैसे तो सुबह बैंक खुलने के साथ ही खाता धारकों को बैंक में नकदी नहीं होने का पता चल गया था. बावज़ूद इसके लोग इस प्रतीक्षा मे थे कि शायद बलिया से नकदी आ जाए, लेकिन शाम तक ऐसा नहीं हुआ. इस समय शादी-विवाह के आयोजन चरम पर है, लोगों को पैसे की नितांत आवश्यकता है. ऐसे में लोगों को नगदी नहीं मिलना काफी कचोट रहा है. लोग किससे नकदी लेकर अपना आयोजन करें, यह बात वह समझ नहीं पा रहें है. इस तरह की मुश्किलों का सामना यहां के लोगों को बराबर करना पड़ रहा है. खाता धारकों ने बताया कि नोट बंदी में भी इस तरह की परेशानी नहीं हुई.