सेंट्रल बैंक का कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम 22 अक्टूबर से

बलिया: सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील उपध्याय ने कहा कि 22ं-ं23 अक्टूबर को बापू भवन टाउन हॉल में कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन होगा. अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय बलिया में प्रेस वार्ता में उन्होंने यह बात कही.

उपाध्याय ने बताया कि कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम में जनपद के सभी बैंकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उनके द्वारा जनता को दी जा रही सेवाएं और उत्पाद की जानकारी प्रदर्शनी में रखी जाएगी.

साथ ही, MSME,रिटेल, कृषि सामाजिक सुरक्षा योजना और स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को ऋण भी बांटे जायेंगे.प्रदर्शनी में समय -समय पर जनपद के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, सांसद और विधायक मौजूद होंगे.

इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक मनोज सिन्हा, मां सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’