रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के छितौनी गांव में शनिवार की दोपहर समरसेबुल ठीक करते समय एक युवक विद्युत करेन्ट की जद में आ गया. परिजन आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां उसका इलाज कराया गया. दीपक राजभर 25 वर्ष पुत्र स्व चिखुरी राजभर समरसेबुल का तार जोड़ रहा था कि विद्युत करेन्ट की जद में आ गया और बेहोश हो कर गिर गया.