आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन

news update ballia live headlines

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में पंजीकरण के लिए जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त करें आवेदन फार्म

बलिया. सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाना है. इस प्रतियोगिता में लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला भजन एवं कीर्तन ललित कला आदि में जनपद स्तर के समस्त कलाकारों इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं.
सभी कलाकारों को अपने वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा.

 

 

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में पंजीकृत किया जाएगा. सभी कलाकारों को संस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जाएगा तथा उनको क्यूआर कोड बेस्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा.

 

आयोजन हेतु कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा. साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला सूचना कार्यालय से फार्म प्राप्त कर आवेदन पत्र को भरकर जमा करना होगा. साथ ही समस्त कलाकारों को बाद में तिथि, स्थान और समय निर्धारित किया जाएगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’