कोटवारी मोड़ पर मारपीट, हवा में कई राउंड फायरिंग, अफरा तफरी

मारपीट में एक घायल, एक राहगीर के पैर में लगी गोली, दोनों जिला अस्पताल रेफर

मौके पर पहुंची पुलिस तब तक भाग निकले हमलावर

रसड़ा(बलिया)। कोटवारी मोड़ के समीप गुरूवार की शाम दो पक्षो के मारपीट में कई राउण्ड गोलियां चली. मारपीट में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जबकि गोली लगने से बाइक सवार एक राहगीर जख्मी हो गया. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. दोनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी है.

कोटवारी मोड़ पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बाइक सवार बदमाशों से वहां मौजूद युवकों के बीच मारपीट में कई राउण्ड हवाई फ़ायरिंग की गयी. इस मारपीट में कोतवाली क्षेत्र के नागपुर निवासी हनुमान यादव 22 वर्ष पुत्र देवनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया. जबकि अंधाधुंध फायरिंग में अपने ननिहाल में आये बाइक सवार नगरा रेकुआ उरैनी निवासी सूरज गुप्ता 21 वर्ष पुत्र विनय गुप्ता के पीछे से बाये पैर में नीचे गोली लग गयी. सूरज मोतिरा निवासी अंकित गुप्ता पुत्र पारस नाथ गुप्ता के साथ बाइक से सब्जी लेकर अपने ननिहाल मोतिरा राधेश्याम गुप्ता के यहां जा रहा था. संयोग ही था पीछे बैठा अंकित को गोली नहीं लगी जबकि बाइक चला रहे सूरज के पैर में गोली लग गयी. सूचना पर पुलिस पहुंचती तबतक हमलावर भाग चुके थे. इस घटना पर तरह तरह की चर्चाये व्याप्त थी. अफवाहों का बाजार गरम रहा. समाचार लिखे जाने तक किसी ने तहरीर नहीं दिया था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE