श्रीराम जानकी मंदिर से मुकुट चोरी

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती अखार ढाला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के चांदी का मुकुट मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चुरा ले गए. जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

ज्ञात हो कि शनिवार की रात रोज की भांति भगवान की पूजा करके मंदिर के पुजारी धनेश्वर पांडे अपने घर चले गए. उसी रात पहले से घात लगाए कुछ अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ते हुए चारों मूर्तियों के ऊपर का मुकुट और दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें का पैसा भी लेकर फरार हो गए.

 

रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर में आए तो उन्होंने मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ पाया. उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है. आए दिन इस तरह की घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’