


सैदनाथ शिव मंदिर में चल रहे श्रीरूद्र महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालु भक्तों की भीड़
बांसडीह, बलिया. बाबा सैदनाथ शिव मंदिर सैदपुरा में चल रहे श्रीरूद्र महायज्ञ में श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. मलमास के पवित्र माह में ऊं रूद्राय नमः तथा ऊं नमः शिवाय का जाप करते हुए लोग महायज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं. पुरूष व महिला भक्त बाबा सैदनाथ के जलाभिषेक व पूजन के बाद मंगल गीत गाकर मंडप की परिक्रमा कर रही हैं.
महायज्ञ के आचार्य पं. राजेश पाण्डेय व मंदिर के पुजारी अभिषेक मिश्र अन्य विद्वान ब्राह्मणों के साथ पूजा पाठ कर रहें हैं. बिहार से आये सितार बाबा व शिवजी उपाध्याय प्रतिदिन प्रवचन कर रहें.

रात में रामलीला का मंचन दरभंगा से आये लोक कलाकार कर रहें हैं. 31 जुलाई को महायज्ञ का पूर्णहूति व भंडारा होगा. महायज्ञ की व्यवस्था में कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, बृजेश सिंह, जर्नादन वर्मा, सुनील चौबे, संतोष खरवार, हरेंद्र साहनी, अभिजीत सिंह, बृजेश साहनी आदि कर रहें हैं.