बलिया। हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त, 2016 को खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से प्रातः 09 बजे से पुरूषों की 05 एवं महिलाओं की 03 किलोमीटर जिला स्तरीय क्रॉस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह ने दी.
इसे भी पढ़ें – बर्खास्त सपाई मंत्री के इशारे पर ऐसा किया गया-उपेंद्र तिवारी
उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में यह रेस हनुमानगंज ब्लांक के बसन्तपुर मोड़ से शहीद स्मारक बसन्तपुर तक वापस ब्लाक पर सम्पन्न होगी. तत्पश्चात् दोनों वर्गों में प्रथम छह स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाडियों को ब्लाक पर ही पुरस्कृत किया जायेगा. इस रेस में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता प्रारम्भ होने के पूर्व तक निःशुल्क प्रविष्टि प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़ें – नरही कांड की न्यायिक जांच हो – भाजपा