बलिया। दीपावली की रात में पटाखे से दर्जनों ठेले पर कपड़ों की दुकानदारी करने वालों के लाखों रुपये के गोदाम में रखे कपड़े जल कर राख हो गए.
ठेले पर कपड़े बेचने वाले दो दर्जन से ज्यादा दुकानदार चौक स्थित एक गोदाम को किराये पर लेकर उसी में अपने कपड़े रखते थे. गोदाम के किनारे पर खुली छत से देर शाम को कहीं से कोई पटाखा फेंक दिया. सब जल कर राख हो गया.
उधऱ, जगदीशपुर स्थित खड़ग बहादुर सिंह के मकान में पटाखे से आग लग गई और घर का सारा समान व जरूरी कागजात जल कर राख हो गया. हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य छत पर थे.