भाकपा माले ने 9 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना

मनियर, बलिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र पर 9 सूत्री मांग पत्र को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना के दौरान भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम चौधरी ने भाजपा, सपा एवं सुभासपा के राष्ट्रीय नेताओं पर जमकर बरसे।

 

आरोप लगाया कि पूंजी पतियों की बिजली बिल माफ किया जा रहा है लेकिन गरीब मजदूरों से बिजली बिल वसूला जा रहा है एवं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व चूप बैठा हुआ है। अचानक ग़रीबों के पास चालीस से पच्चास हजार रुपए का बिल भेजा जा रहा है।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

महामहिम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन विद्युत उपकेंद्र मनियर के जे ई कैलाश राव को सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि सभी गरीबों को बिजली माफ किया जाय एवं फ्री बिजली दिया जाय। पंजाब की तर्ज पर कृषि कार्य के लिए मुफ्त और सभी के लिए 300 यूनिट विद्युत बिजली मुफ्त दी जाय। बकाया वसूलने में प्रताड़ना व कनेक्शन काटना बंद की जाय। रसूखदार और सरकारी संस्थाओं के लाखों के बिजली बिल बकाया गरीबों से वसूली कर भरपाई करने पर रोक लगाया जाय। क्षेत्र के तमाम गांव व बस्तियों एवं घरों से गुजर रहे तारों एवं खंभों को हटाया जाय। बिजली का निजीकरण बंद किया जाय। बिजली बिल अध्यादेश 2022 वापस लिया जाय। गरीबों को फ्री बिजली का झांसा देकर भारी व फर्जी बिल देना बंद किया जाय। बिना मीटर बिजली का बिल भेजना बंद किया जाय।

 

धरना को वशिष्ठ राजभर , बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह,लाल साहब, लीलावती देवी, भागवत बिंद, राधेश्याम चौहान, रेखा पासवान, जितेंद्र पासवान ,रामाशंकर राम ,हरि नारायण प्रजापति, नागेंद्र कुमार ,अशोक राम सहित आदि नेताओं ने संबोधित किया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष राजभर एवं संचालन राजू राजभर ने किया। सुरक्षा की दृष्टि से मनियर एसएचओ आर आर यादव दल बल के साथ मौजूद रहे।

(मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE