गाय ने पटक-पटक कर मार डाला, मृतक के परिवार में पत्नी और 9 बेटियां बेसहारा हुईं

बैरिया थाना क्षेत्र के बड़का सुफल टोला जयप्रकाश नगर निवासी किसान किशोर बिंद (55 वर्ष) को मंगलवार की सुबह खेत में घास चर रही एक लावारिस गाय ने पटक-पटक कर मार डाला. किसान किशोर बिंद सुबह शौच के लिए निकले थे कि गाय के कोप का शिकार हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झुंड की गायों में से एक गाय विशेष रुप से उग्र हो गई थी. घटना के दौरान वहां काफी लोग जुट गए और गायों को भगाने का प्रयास कर रहे थे, किशोर बिंद उठ कर कई बार भागकर बचने का प्रयास किये लेकिन गायों का झुंड वहां से हट नहीं रहा था.

वहां जुटे लोग चिल्ला कर और ढेला-मिट्टी फेंक कर गायों को हटाने की कोशिश कर रहे थे. जब गाय वहां से भगा दी गईं तब ग्रामीण पहुंचे. किशोर बिंद गंभीर रूप से घायल हो गये थे, स्थानीय लोगों ने गाड़ी मंगाई और उन्हें जयप्रकाश नगर अस्पताल पर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

 

किशोर का शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. उनका परिवार अत्यंत ही गरीब है. परिवार में उनकी पत्नी और 9 बेटियां हैं. परिवार की हालत बहुत ही दयनीय है.. मौके पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा अपने तरफ से तत्काल बीस हजार रुपए नकद की आर्थिक सहायता दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’