देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. करीब 5 महीने के बाद एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए मामले देखने को मिल रहे हैं. साफ है कि देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है.
इसे देखते हुए बलिया में भी प्रशान एलर्ट हो गया है. कोविड-19 कंट्रोल रूम फिर से सक्रिय कर दिया गया है. बलिया में विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित करके 05498220827 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर कोविड-19 से संबंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है.
कोविड-19 कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. होली के त्योहार पर सभी को सावधानी बरतने को कहा गया है. देखने में आया है कि बाजारों में कोरोना को लेकर लोग पूरी तरह बेपरवाह हो चले हैं. मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे लोगों पर सख्ती भी हो सकती है.
बलिया सीएमओ डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने और भीड़ से बचने के नियमों का पालन करने अपील की है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)