मौसेरे भाई ने मौसेरी बहन के साथ रिश्ता किया कलंकित, भेजा जेल

मनियर, बलिया. इंसान की नैतिकता इतनी गिरती जा रही है की कलयुगी भाई ने बहन के रिश्ते को भी कलंकित कर रहा है. लगता है घोर कलयुग चल रहा है जिससे उसकी समाज में थू थू हो रही है. ऐसी घटना मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिली. अपनी मौसेरी बहन के साथ रिश्ते को कलंकित करने वाले एक युवक को मनियर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

 

युवक ने जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया उसे सुनकर दंग रह जाएंगे.  कंसपुर दियारे कोतवाली बलिया के निवासी ने अपनी मौसी के घर मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में आना जाना था. वहां से उसने अपने मौसेरे भाई की बाइक 27 मार्च 2022 को मांग कर ले गया लेकिन उसे वापस नहीं किया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस संबंध में पीड़ित युवक ने मनियर थाने में 03 अप्रैल, 2022 को तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिर आरोपी ने अपनी मौसेरी बहन को उसी बाइक पर बैठाकर 06 मई, 2022 को अपहरण कर लिया. तब युवती के भाई द्वारा पुनः तहरीर 13 मई, 2022 को मनियर थाने में दी गई. जैसा कि पीड़ित युवक का आरोप है. इस संदर्भ में मनियर पुलिस ने अपहरणकर्ता के विरुद्ध मनियर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उसकी छानबीन में लगी रही. शनिवार को उसे अपहरणकर्ता एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

 

आरोपी को धारा  366 ,506, 406 ,376 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE