श्रम विभाग ने 1100 श्रमिकों  को भेंट की साइकिलें

बलिया। बुधवार को मण्डी परिसर में श्रम विभाग की तरफ से श्रमिकों में साइकिल वितरण किया गया. जिसके मुख्य अतिथि विधायक गोरख पासवान व विशिष्ट अतिथि समाजवादी छात्र सभा  के जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के युवा प्रभारी राना कुनाल सिंह रहे.

इस मौके पर श्रमिकों मे  करीब 1100 (ग्यारह सौ) साइकिलों का वितरण किया गया. इस मौके पर श्रमिकों को संबोधित करते हुए विधायक गोरख पासवान ने कहा कि यह योजना श्रमिकों के हित के लिए संचालित की गयी है. श्रमिक बंधु जहां काम करते है वहां आसानी से व समय पर पहुंच सके,  इस  बात को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री के आदेश को श्रमिकों को साइकिल प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि श्रमिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रम विभाग में पंजीयन कराये जिससे सरकार की योजना का उन्हें लाभ मिल सके.

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राना कुनाल सिंह ने कहा कि आज उ0प्र0 में श्रमिकों के लिए जितनी अच्छी योजना मुख्यमंत्री चला रहे हैं ऐसी योजना देश के किसी भी प्रदेश में नहीं है. इस मौके पर हीरालाल वर्मा, रजत सिंह, नरेन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Must Read These:
नौ सूत्री मांगों को लेकर कोटेदारों का आन्दोलन जारी
भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए जताया आभार

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’