


बलिया. भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सैन्य हेलीकाप्टर की दुर्घटना में मौत से सभी बहुत ही दुखी हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने पराक्रम के कई कीर्तिमान स्थापित किए. देश ने एक श्रेष्ठ सुरक्षा रणनीतिकार एवं भारत माता के सच्चे सपूत को खो दिया. स्वाधीनता का अमृत महोत्सव समिति गोरक्षप्रांत जनरल बिपिन रावत के साथ अन्य सैन्य कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है. दुख की इस घड़ी में 09 दिसम्बर को अमृत महोत्सव के किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा.
यह जानकारी आयोजन समिति के प्रचार प्रमुख मारुति नंदन ने दी है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)
