बलिया। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर उत्तर स्थित ग्राम छोटकी गजियापुर में ब्रम्ह ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है.
यह सत्संग समारोह 10 नवंबर दिन बृहस्पतिवार से प्रारंभ होकर 14 नवंबर सोमवार को सायं काल संपन्न होगा, जिसे मुख्य रूप से महात्मा श्याम सुंदर दास संबोधित करेंगे. आयोजन समिति के दीनानाथ वर्मा ने धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह कार्यक्रम में भाग लेकर आत्मिक लाभ प्राप्त करें तथा पुण्य का भागी बने. गिरिजा शंकर मोर्य ने सत्संग समारोह की पूर्णाहुति तथा भंडारा में सहभागिता करने की अपील की है.