बांसडीह(बलिया)। किसानों का गेहूं क्रय न होने पर बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील पर प्रदर्शन किया. तहसीलदार बाँसडीह को राज्यपाल के नाम पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया हैं कि यह सुनिश्चित किया जाय कि क्रय केंद्रों पर केवल किसान का गेहू ही क्रय किया जाय, बिचौलियों के गेहूं न लिया जाय, किसानों के गेहूं का तत्काल भुगतान किया जाय, ताकि किसानों को अपनी जरूरत को पूरा कर सकें व खरीफ की बुआई की तैयारी करें. खरीफ की बुआई हेतु बीज, खाद एवं कीटनाशक दवा समय से उपलब्ध कराया जाय. धान की नर्सरी लगाने हेतु नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाय. सभी सरकारी नलकूपों को ठीक किया जाय. नेफर्ड क्रय केंद्र पिलुई, मनियर के पिंडारी, बाँसडीह के देवडीह, सहतवार, रेवती की जांच कराई जाए.
उपरोक्त मांगों पर एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही करते हुए हम किसानों को राहत पहुँचाई जाय, अन्यथा हम लोग मजबूर होकर एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन एवं सड़क जाम के लिये बाध्य होंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन देने वालों में बेरुआरबारी प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, रविन्द्र सिंह, रंजीत चौधरी, छितेश्वर सिंह, विनय कुमार गोंड, राकेश तिवारी छोटे, राणा कुणाल सिंह, माण्डलु सिंह, शिवनारायण राय,अतुल कुमार पांडेय,संजय कुमार पांडेय,यदुनाथ सिंह आदि रहे.