बैरिया और दोकटी सरकारी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण

बैरिया,दोकटी (बलिया). प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर बृहस्पतिवार के दिन कोविड 19 का टीकाकरण के तहत 125 लोगो को टीका लगाने का लक्ष्य था. इसके तहत सीएचसी, पीएचसी मुरली छपरा जयप्रकाश नगर, न्यू पीएचसी बहुआरा के स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा बहुओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को टीका लगाया गया.

पीएचसी मुरली छपरा के प्रभारी डाक्टर देवनीति ने कहा कि हम सभी स्वास्थ्यकर्मी सरकार के आभारी है कि टीकाकरण के लिए पहले हम लोगो को चुना गया.टीका लगावाने में कोई परेशानी नही हैं, इसमे डरने की कोई बात नही है.

टीका लगवाने वालों में मुख्य रूप से डाक्टर देवनीति सिंह, डाक्टर सुमन मिश्र, डाक्टर पवन कुमार, एएनएम रीना सिंह, नीरज राय, संगीता राय सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी रहे..

बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां पर भी बृहस्पतिवार को 125 स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी कोरोना वैक्सीन का टीका लगा। इससे पूर्व कोविड वैक्सीन टीकाकरण का उद्घाटन डाक्टर प्रेम प्रकाश यादव ने फीता काटकर किया।

(दोकटी और बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’