कोरोना हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को बलिया में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि

बलिया। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जिले में 99 संक्रमित मिले हैं. इस तरह यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 1240 हो गयी है.

पहला कोरोना का मरीज 10 मई को मिला था

आज 11 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए. इस तरह अब तक 647 संक्रमित डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब कुल एक्टिव केस 569 है. 13 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है. बताते चलें कि बलिया में पहला कोरोना का मरीज 10 मई को मिला था, जबकि जिले में कोरोना से पहली मौत 28 जून को दर्ज की गई थी.

जानिए शनिवार को जिले में कहां कहां मिले कोरोना पॉजिटव

जिले में शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव केस में जिला कारागार में बंदी/कैदी समेत 68, सीएमओ आवास में एक, रेलवे कॉलोनी में दो, प्रोफेसर कॉलोनी में दो, हैबतपुर में दो, राजपूत नेउरी में एक, रामपुर महावल में एक, नया चौक में एक, रोडवेज स्टाफ एक, रसड़ा में 15, दक्षिण टोला, हनुमानगंज के परिखरा में एक, शंकरपुर में दो, सोहांव ब्लाक के पलियाखास में एक केस है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’